मथुरा: शिक्षक भर्ती घोटाले में निलंबित किए गए प्रधानाध्यापकों के पक्ष में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उतर आया है। संघ ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर इनको बहाल करने की मांग की है। विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती घोटाले में कूटरचित दस्तावेजों से नौकरी प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रधानाध्यापकों या प्रभारियों ने कार्रवाई पूरी किए बिना पदभार ग्रहण करा दिया था। इस कारण करीब 80 प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया गया है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारियों की ओर से नियुक्ति आदेश का हवाला देकर, मौखिक और फोन पर दबाव बनाकर फर्जी शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में पदभार ग्रहण कराया था। प्रधानाध्यापक कैसे पता लगाते कि बीएसए कार्यालय से जारी नियुक्ति पत्र गलत हैं।