लखनऊ के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह तक सम्पन्न हो जाएगी। वहीं सामान्य अभ्यर्थी 67 संख्या और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 60 अंक लाने पर ही उत्तीर्ण माने जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशालय शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। विभाग की योजना है कि लिखित परीक्षा जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में कर ली जाए क्योंकि 6 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिक्ट एट की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। हालांकि पहले विभाग ने तय किया था कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने का नियम नहीं रखा जाएगा और इस परीक्षा के 60 प्रतिशत अंक शैक्षिक गुणांक में जोड़ दिए जाएंगे लेकिन बीटीसी उम्मीदवारों के दबाव के बाद यह नियम भी जोड़ा गया है कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी। 45 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 40 प्रति अंक लाने पर पास माने जाएंगे। तीन घण्टे की लिखित परीक्षा 150 अंकों की होनी है। पास हुए अभ्यर्थियों के 60 प्रति अंक शैक्षिक गुणांक में जोड़े जाएंगे।
शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आवेदन करना होगा। प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा, जिसे अभयर्थी खुद डाउनलोड करेंगे। टीईटी की तरह यह परीक्षा भी मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड की तर्ज पर इस परीक्षा के लिए भी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की मूल प्रति लानी होगी। सामान्य व ओबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये रखने का प्रस्ताव है। वहीं एससी / एसटी के लिए ये 400 रुपये होंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
sarkari result.com 2022 | Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | New Job Alert 2022 | UPTET 2022 Notification |