बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का वेतन अब तक जारी नहीं हो सका है। प्रदेश भर के करीब पांच लाख शिक्षक खासे परेशान हैं। इन दिनों शादी-विवाह के आयोजन भी है, उस दौरान धन की कमी सभी को खल रही है। शिक्षकों की मानें तो हर माह वेतन भुगतान में लेटलतीफी जारी है। परिषदीय स्कूलों में इन दिनों करीब पांच लाख शिक्षक कार्यरत हैं, वह सभी अप्रैल माह का भुगतान मिलने की राह देख रहे हैं। देरी की वजह नए वित्तीय वर्ष में तमाम औपचारिकताओं का पूरा न होना है। कहा जा रहा है कि वित्त नियंत्रक के यहां से इसी सप्ताह ग्रांट जारी हो सकती है उसके बाद ही भुगतान मिलेगा। शिक्षकों की मानें तो इधर के वर्षो में समय पर वेतन भुगतान करने के लिए तमाम निर्देश जारी हुए ।
You may Like