इलाहाबाद :माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उच्च शिक्षा सेवा आयोग में भर्ती ठप होने का मामला तूल पकड़ गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब बड़े आंदोलन की तैयारी है। बेरोजगारों ने तारों का 26 दिसंबर से बेमियादी घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है। योगी सरकार की ओर से आयोगों की बैठक व प्रधानमंत्री के खाली पदों पर भर्ती के वादे के तहत भर्तियां शुरू करने पर ठोस कार्यवाही न होने से बेरोजगार खफा हैं। अब 26 दिसंबर से कलेक्ट्रेट में घोषित बेमियादी घेराव को सफल बनाने को युवा मंच के पदाधिकारियों ने गुरुवार को दस्तखत किए। निर्णय लिया गया कि आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए बैठक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन में 24 दिसंबर को 12 बजे से होगी, जिसमें आंदोलन का समर्थन करने वाले सभी छात्र संगठनों और प्रतियोगी छात्रों के समूहों को आमंत्रित किया गया है।
प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह व छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी इविवि के छात्र नेता मो. जाबिर को दी गई है। इविवि व संघटक महाविद्यालयों के छात्रों को जोड़ने की जिम्मदारी युवा मंच के इविवि इकाई के संयोजक महेश यादव ‘माही’, युवा मंच के सीएमपी डिग्री कालेज के संयोजक शैलेन्द्र सिंह व छात्र स्वतंत्रता संघर्ष के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार को दी गई है। उधर, टीजीटी – पीजीटी के प्रतिभागी भी शुक्रवार से बैठकें करके आंदोलन को धार देंगे। यह जानकारी शेर सिंह ने दी।
You may Like