प्रारंभिक शिक्षक बनने के इंतजार में रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। आगामी 23 फरवरी को अंतिम रूप से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने इस संबंध में बताया कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2019-20 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चक्र की काउंसिलिंग की समाप्ति के बाद नियोजन इकाइयों द्वारा 23 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की विभाग द्वारा तिथि निर्धारित कर दी गयी है। नियुक्ति पत्र देने के लिए विभागीय प्रावधान के अनुसार नियोजन इकाइयों को कई निर्देश जारी किए गए हैं।
कड़ाई से पूरी की जाएगी प्रक्रिया
डीईओ ने बताया कि नियोजन इकाई को पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करना है। समिति के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से भेजे गए नियुक्ति पत्र के साथ पदस्थापन के विद्यालय में योगदान के लिए 30 दिनों का समय निर्धारित है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक नियुक्ति पत्र की संपुष्टि नियोजन इकाई से कराने के बाद अभ्यर्थियों का योगदान स्वीकृत करेंगे।
देना होगा शपथ पत्र व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
योगदान के समय संबंधित अविवाहित अभ्यर्थी से दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र जबकि संबंधित सभी अभ्यर्थियों से मेडिकल से संबंधित प्रमाण पत्र लेने को कहा गया है। इस अनिवार्य शर्त के बाद ही योगदान की प्रक्रिया पूर्ण होगी। इन प्रक्रियाओं से गुजरने को लेकर जरूरी कागजात दुरुस्त कराने तथा शपथ पत्र आदि बनवाने को शिक्षक अभ्यर्थी लगातार अपने अनुमंडल समेत सम्बद्ध कार्यालयों की भागदौड़ में लगे हैं।
नगर व प्रखंड नियोजन इकाई चुनेंगे स्थल
चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय का आवंटन पारदर्शी माध्यम से करने के उद्देश्य से कई प्रावधान किए गए हैं। नगर नियोजन इकाई एवं प्रखंड नियोजन इकाई अपने स्तर पर स्थल का चयन करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय का आवंटन उनकी अधीक्षा के आधार पर किया जाएगा। संबंधित सूचना जिला के एनआईसी के वेबसाइट पर नियुक्ति पत्र के वितरण के लिए रविवार तक अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है। चयन सूची में अंकित मेधा अंक का एनआईसी पोर्टल पर प्रकाशित अनुमोदित मेधा सूची से मिलान करने का पूरा ध्यान रखा जाएगा जबकि जिन नियोजन इकाइयों में चयन प्रक्रिया की जांच लंबित है, वहां जांच के फलाफल के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। छह प्रति में तैयार नियुक्ति पत्र की एक प्रति वितरण दिवस पर चयनित अभ्यर्थियों को दी जाएगी। नियुक्ति पत्र की एक-एक प्रति संबंधित विद्यालय के प्रधान या प्रधान शिक्षक के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि से तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराया जाना है। अब तक की जांच में सही पाए गए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद भी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों आदि की सभी लम्बित जांच जारी रहेंगे। बाद में भी त्रुटि पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
अनुश्रवण के लिए नियंत्रण कक्ष करेगा कार्य
नियुक्ति पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया का अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मो.जमाल मुस्तफा, जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक संजीत कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय मोतनाजे के शिक्षक सुभाष कुमार मौजूद रहेंगे। प्रक्रिया ने इन आदेशों के अनुपालन में किसी भी स्तर पर शिथिलता या अनियमितता आदि पर संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | UPTET 2022 Notification |