एक वर्ष से लंबित 69, 000 शिक्षक भर्ती जल्द किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाए। इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहें।
बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बुधवार को अपनी मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे। यहां पहले चार सूत्रीय मांगों को लेकर पोस्टर चिपकाया। चारबाग में बस और रेलवे स्टेशन, कैसरबाग बस स्टैंड पर पोस्टर लगाकर लंबित भर्ती प्रक्रिया का विरोध किया। अभ्यर्थी वेदिका, हर्षिता, भावना, अतुल, अभय और हर्षित ने बताया कि उच्च न्यायालय की लखनऊ खंड पीठ में बीते एक वर्ष से मामला लंबित है।