लखनऊ: व्यावसायिक शिक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने के निर्णय के बाद संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने भी इस दिशा में पहल की है। अब पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन कराने पर मंथन शुरू कर दिया गया है। कार्य परिषद में मंजूरी के बाद लागू कर दिया गया है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से बनाए गए प्रस्ताव के मुताबिक, पहले चरण में 30 ऐसे जिलों को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल किया जाएगा, जहां कंप्यूटर के साथ ही नेटवर्क की कोई समस्या न हो। परीक्षा में पांच लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल होते हैं। एक बार में कितने परीक्षार्थी बैठेंगे?, कौन सी संस्था परीक्षा कराएगी? जैसे सवालों पर मंथन चल रहा है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से एक जनवरी से पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। 16 मार्च तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने बनाया प्रस्ताव, पहले चरण में 30 जिलों में कराने की तैयारी
- सूबे में निजी संस्थान : 468
- सरकारी संस्थान : 126
- सहायता प्राप्त संस्थान : 18
- अभ्यर्थी : पांच लाख
- प्रवेश सीट : 1,42500
दूसरी पाली की होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से दो पालियों में परीक्षा कराई जाती है। पहली पाली में 3.5 लाख परीक्षार्थी बैठते हैं। परीक्षा पूर्व की भांति ऑफलाइन कराने का प्रस्ताव है। दूसरी पाली डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं। दूसरी पाली की परीक्षा को ऑनलाइन कराने पर ही विचार किया जा रहा है। प्राविधिक शिक्षा विभाग और कार्य परिषद की बैठक में इस पर निर्णय हो गया। 27 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा होगी।
तकनीक के बढ़ते प्रयोग और प्राविधिक शिक्षा को डिजिटल करने की कवायद के बीच प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के बाद अब इस प्रस्ताव पर कार्य परिषद ने भी मोहर लगा दी है। – संतोष कुमार वैश्य, सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद