कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की समय सीमा मो बड़ा दिया गया है इसको ध्यान में रख कर पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की लिखित परीक्षा करने के तारीख बढ़ा दी है. परीक्षा का आयोजन अब 19 और 25 जुलाई को होगा. पहले यह प्रवेश परीक्षा 5 और 6 जुलाई होना निश्चित हुआ था. परिषद के सचिव एसके वैश्य के मुताबिक लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं. पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को प्रथम पाली में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दूसरी पाली में होगी. दोनों परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी. 25 को प्रथम पाली में सुबह 9 से 12 एवं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा होगी. ये दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी.