लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से सात दिसंबर से चल रही विशेष बैक पेपर परीक्षा शुक्रवार को नहीं होगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से दोनों पालियों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। इस दिन की परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
राजधानी के राजकीय पॉलीटेक्निक, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, हीवेट पॉलीटेक्निक और Lucknow Polytechnic के साथ ही मोहान रोड स्थित गो¨वद बल्लभ पंत राजकीय पॉलीटेक्निक समेत प्रदेशभर में परीक्षाएं स्थगित होंगी। अन्य दिनों की परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर यथावत समय पर होंगी। वहीं सामान्य छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं गुरुवार को समाप्त हो गईं।