पिछड़ चुकी प्रतियोगी परीक्षाएं व रिजल्ट को पटरी पर लाने के लिए उप्र लोकसेवा आयोग में जोर-शोर से कवायद चल रही है। आयोग की तेजी को देखते हुए 2020 में सारी व्यवस्था दुरुस्त होती नजर आ रही है। नए साल में परीक्षा कैलेंडर के अनुरूप परीक्षाएं कराकर रिजल्ट भी जल्द घोषित किया जाएगा। पीसीएस प्री 2019 का रिजल्ट जनवरी 2020 के अंत तक जारी किया जाएगा, जबकि पीसीएस मेंस 2018 का रिजल्ट अप्रैल से पहले यानी मार्च के अंत तक जारी होगा। फिर अप्रैल माह में पीसीएस 2019 मेंस की परीक्षा कराई जाएगी।
पेपर लीक, नकल होने जैसे मामले प्रकाश में आते रहे हैं। वहीं, कोई भी परीक्षा तय समय पर नहीं हुई। इसके चलते आयोग में अनेक परीक्षाएं व रिजल्ट सालों से लंबित हैं। मौजूदा आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार उस व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं। एकेडमिक कैलेंडर को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए लंबित परीक्षाएं कराने व रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। आयोग मौजूदा समय में आरओ/एआरओ मेंस परीक्षा 2016 व 2017, एसीएफ मेंस 2018, सम्मिलित अवर अभियंता 2013 का साक्षात्कार, पीसीएस मेंस 2018, पीसीएस प्री 2019, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2015 व 2017, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2018, सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018, प्रोग्रामर ग्रेड वन, ग्रेड बी व ग्रेड टू परीक्षा 2019, प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 आदि का रिजल्ट जारी करने के लिए काम कर रहा है।
2020 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर
- 16 फरवरी : सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018
- 23 फरवरी से : सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
- 20 अप्रैल से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019
- 16 मई से : सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
- 21 जून : पीसीएस/एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2020
- 16 अगस्त से : एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा 2019