कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में भी पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) शुरू हुई है। मंगलवार को नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में बैठकें हुईं। अभिभावकों ने बच्चों की शैक्षिक प्रगति की जानकारी ली। फरवरी महीने में विद्यालयों में होने वाले वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बीते 30 दिसंबर को निर्देश दिए थे कि परिषदीय स्कूलों में त्रैमासिक अभिभावक-अध्यापक बैठकें आयोजित की जाएं। बच्चों की प्रतिभा के आकलन के लिए फरवरी में वार्षिकोत्सव आयोजित करने के लिए भी कहा था। उक्त निर्देश के क्रम में नगर क्षेत्र के राजापुर, नया कटरा, मम्फोर्डगंज, फाफामऊ, बख्तियारी, नीवा सहित सभी विद्यालयों में बैठकें हुईं जिसमें बच्चों की शैक्षिक प्रगति के अलावा अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ। वार्षिकोत्सव में खेलकूद एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। इसमें संगीत, चित्रकला, कविता, कहानी आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मीना मंच की बालिकाओं एवं अन्य छात्रों द्वारा लघु नाटिका के जरिए अभिभावकों को स्वच्छता आदि के लिए प्रेरित किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी (नगर) ज्योति शुक्ला ने बताया कि कंपोजिट ग्रांट की 10 फीसद धनराशि तीन महीने में होने वाली पीटीएम और वार्षिक उत्सव पर खर्च होगा।