
Image Source – indiatoday.in
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की लेटलतीफी के कारण उनकी नियुक्ति फंसी है। अगर दोनों ही संस्थानों ने औपचारिकताएं समय से पूरी कर ली होती तो होली से पहले उन्हें नियुक्ति मिल जाती। आयोग ने फरवरी की शुरुआत में हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान के सभी चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी थीं। इसके बाद निदेशालय के स्तर से देर हुई।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ कार्यालय को अभ्यर्थियों से संबंधित विवरण भेजना था, जिसमें काफी हुई। इसके लिए अभ्यर्थियों को डिप्टी सीएम एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना पड़ा, तब जाकर चयनित अभ्यर्थियों का विवरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ कार्यालय को भेजा गया।