राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 के तहत 58 प्रोजविजनल अभ्यर्थियों की स्थिति साफ होने और आयोग की ओर से एक अभ्यर्थी को मेरिट सूची में पदस्थापित किए जाने पर इनके ऑरिजनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल तक कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स की जांच 7 सितंबर से की जाएगी। अभ्यर्थी दस्तावेज भर्ती बोर्ड पुलिस मुख्यालय जयपुर में जमा कर सकेंगे।
नोटिस पढ़ें
www.police.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिस में कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थी अपने ऑरिजनल शैक्षणिक दस्तावेज (10वीं, स्नातक), मूल निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र व संतान संबंधी घोषणा पत्र तथा अटेस्टेशन फॉर्म ( दो प्रतियों में) की पूर्ति व प्रमाणित कर तय तिथि को भर्ती बोर्ड, पुलिस मुख्यालय (जयपुर) के कमरा नंबर 820 ग्राउंड फ्लोर में जमा करवाएं।
अभ्यर्थी दस्तावेज जमा करवाते समय कोविड-19 बचाव संबंधी नियमों का पालन करें।