चौ.चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार को खत्म हो गए। पीजी कोर्स की पहली मेरिट 14 दिसंबर की सुबह तक सभी छात्र-छात्राओं के लॉगइन में पहुंच जाएगी। कॉलेज 14-16 दिसंबर तक पीजी की पहली कटऑफ से प्रवेश करेंगे। यूजी कोर्स में रिक्त सीटों पर जमा हुए ऑफर लेटर से भी कॉलेजों में 14 दिसंबर से प्रवेश होंगे। यूजी कोर्स में कॉलेज आज शाम तक अपनी वेबसाइट पर कटऑफ जारी कर देंगे।
पीजी कोर्स में 81 हजार आवेदन
पीजी कोर्स में रविवार शाम तक 81 हजार 173 आवेदन हुए हैं। छात्रों को तीन कॉलेज एवं कोर्स में आवेदन की छूट है, ऐसे में वास्तविक आवेदकों की संख्या इससे कम होगी। पीजी प्रथम वर्ष में 40 हजार 897 छात्र और 40 हजार 276 छात्राओं के आवेदन हैं।
कोर्सवार आवेदन एवं सीट
कोर्स आवेदन सीट
एलएलबी 32128 16460
एमए 18447 17705
एमकॉम 8835 4301
एमएससी होम साइंस 590 711
एमएससी 12838 4190
एमएससी कैंपस 627 152
एमए कैंपस 364 220
एमएससी एजी 4902 996