पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बीएड व एमएड सत्र 2019-21 के रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। छात्र 11 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। परीक्षा प्रपत्र एक दिसंबर से पांच दिसंबर के बीच भरे जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए विलंब शुल्क के साथ 25 से 28 नवंबर तिथि निर्धारित है, जबकि परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए बिलंब शुल्क के साथ 6 से 9 दिसंबर की अवधि निर्धारित है। दूसरी ओर पाटलिपुत्र विवि में स्नातक के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एक बार फिर छूटे विद्यार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। इसमें खाली बची सीटों पर न पहले से आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे, बल्कि नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। यह पोर्टल 22 नवंबर तक एक्टिवेट रहेगा। इसी अवधि में ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद 24 नवंबर से तीसरा ऑनस्पॉट राउंड शुरू होगा और यह प्रक्रिया 25 नवंबर तक चलेगी। दोनों दिन विद्यार्थियों का कॉलेजों में खाली बची सीटों पर नामांकन सुबह 9.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। कॉलेजों द्वारा खाली सीटों पर नामांकन 29 नवंबर तक हो जाएगा और सीटों का वैलिडेशन एक दिसंबर तक हो जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी कैटेगरी के आवेदकों को 300 रुपए देने होंगे। इस ओपन मेरिट नामांकन प्रक्रिया के लिए न तो अंकों का निर्धारण है और न ही इसकी कोई आरक्षण पॉलिसी होगी।