राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अब वेब और गेम डेवलपर का प्रशिक्षण मिलेगा। शिक्षा निदेशालय इसकी रूपरेखा तैयार करने में जुटा हुआ है। जिसके तहत शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को निर्देशित कर प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को नामित करने को कहा है।
एक हजार शिक्षक होंगे प्रशिक्षित
कोरोना से बचाव के तहत स्कूलों में शैक्षणिक बंदी जारी है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा व शिक्षण प्रभावी है। इस बीच शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को गेम व वेब डेवलपर कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है। निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे एक हजार कम्प्यूटर शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण को आसान बनाने के लिए 5 अलग-अलग बैच बनाए जाएंगे। यह पूरा प्रशिक्षण ऑनलाइन संपन्न किया जाएगा। एक बार शिक्षकों के प्रशिक्षित हो जाने के बाद गेम व वेब डेवलपर कार्यक्रम के बारे में वह छात्रों को बता सकेंगे और साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी करेंगे।