अब पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा परिषद ने हरी झंडी दे दी है। सिर्फ ए और ई ग्रुप इस दायरे से बाहर रखे गए हैं। इनकी परीक्षा की प्रक्रिया ऑफलाइन ही होगी।
16 मार्च तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया : नई व्यवस्था लागू होने के बाद अब पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में पांच लाख विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च तक चलेगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 200 रुपये रखी गई है।
परीक्षा शेड्यूल
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संतोष कुमार वैश्य के मुताबिक पहले 26 अप्रैल को ग्रुप ए और ई की परीक्षा ऑफलाइन होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। अन्य ग्रुपों की परीक्षा 27 अप्रैल को ऑन लाइन होगी।
ये भी जानें
- 1127 निजी संस्थान हैं सूबे में
- 150 हैं सरकारी संस्थान
- 19 सहायता प्राप्त संस्थान
- 05 लाख अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना
- 2,40639 सीटों पर होगा प्रवेश
सिर्फ ए और ई ग्रुप की परीक्षा होगी ऑफलाइन व्यावसायिक शिक्षा परिषद ने दी हरी झंडी, 27 अप्रैल को होगी परीक्षा