बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल शिक्षकों के खुशखबरी है। वे अब अंतर जिला तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिलों में शिक्षकों के 42926 पद खाली हैं, इनमें प्राथमिक प्रधानाध्यापक के 453, सहायक अध्यापक के 27643, उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापक के 816 व सहायक अध्यापक के 14014 रिक्तियां हैं। सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, शिक्षक 20 जनवरी तक आवेदन भेज सकते हैं।
बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि अंतर जिला तबादले की वेबसाइट गुरुवार से शुरू हो गई है। प्राथमिक स्कूल सहायक अध्यापक के सबसे अधिक रिक्तियां सीतापुर में 1045 हैं। प्रयागराज 962, आजमगढ़ 868, जौनपुर 860, लखीमपुर खीरी 834, बहराइच 833, गोंडा 689, हरदोई 633, गोरखपुर 601 व कुशीनगर 574 पद खाली हैं। ऐसे ही कम रिक्तियों वाले जिलों में गाजियाबाद 18 सबसे आगे है। वाराणसी 31, चित्रकूट धाम 45, कन्नौज 66, मेरठ 87, हमीरपुर 126, हापुड़ 138, गौतमबुद्ध नगर 168, महोबा 179 व संभल में 196 पद हैं।
प्राथमिक प्रधानाध्यापक के इटावा में सबसे अधिक पद : प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के सबसे अधिक 139 पद इटावा जिले में हैं। झांसी 106, लखीमपुर खीरी 90, बहराइच 84, बलरामपुर 18, अलीगढ़ 11 व बिजनौर में सिर्फ पांच पद हैं।
बागपत व बाराबंकी में कोई पद नहीं : प्राथमिक के सहायक अध्यापकों के लिए बागपत व बाराबंकी जिले में कोई पद खाली नहीं है। बाराबंकी में उच्च प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक का भी पद रिक्त नहीं है, यहां सिर्फ उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापक के 53 पद हैं।
उच्च प्राथमिक प्रधानाध्यापक के लिए 29 जिलों में पद शून्य : उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक के लिए प्रदेश के 29 जिलों में पद शून्य हैं। इनमें हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, एटा, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, सोनभद्र, उन्नाव, देवरिया, कुशीनगर, जालौन, चित्रकूट धाम, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रवस्ती, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज व शामली शामिल हैं। सबसे अधिक पद लखीमपुर खीरी में 81 हैं।
सहायक अध्यापक में गोंडा शिखर पर : उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के लिए गोंडा जिले में सबसे अधिक 690 पद हैं। वहीं, आजमगढ़ 424, सीतापुर 392, जौनपुर 366, हरदोई 364, आगरा 330, बलिया 311, सुलतानपुर 265, कानपुर नगर 244 व बस्ती 227 पद हैं। वहीं, सबसे कम पद वाले जिलों में प्रयागराज 9 है। लखनऊ 18, बागपत व कन्नौज 21-21, चित्रकूट धाम 31, गाजियाबाद 41, श्रवस्ती 54, शामली 55, वाराणसी 57, गौतमबुद्ध नगर 64 पद हैं।