RPSC PTI Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के कुल 461 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आयोग सचिव एच.एल अटल ने बताया कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 13 अगस्त 2022 की रात्रि 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। रिक्तियों में सामान्य क्षेत्र से 318 और टीएसपी क्षेत्र से 141 पद हैं। सहरिया से 2 पद हैं। गैर टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए अपनी प्राथमिकता क्रम जरूर आवेदन में भरे वरना उन्हें टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित पदों में लाभ नहीं मिलेगा।
शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएशन व फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री (B.P.Ed.)
आयु सीमा – दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये।
आयु सीमा में छूट के नियम
– राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष
वेतन – पे-मैट्रिक्स लेवल -11 ग्रेड पे-4200 रुपये
आवेदन शुल्क
सामान्य व राजस्थान के क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 350 रुपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 250 रुपये
एससी व एसटी – 150 रुपये
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अभ्यर्थियों को आयोग के ऑलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एस.एस.ओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के पश्चात आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेंवे। वन टाइम रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन आवेदन के संबध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आयोग की हेल्पडेस्क 1800-180-6127 तथा इन्क्वायरी पर दूरभाष 0145-2635212/2635200 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | UPTET 2022 Notification |