राजकीय कालेजों में प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षक पद से अधीनस्थ राजपत्रित वेतनक्रम में महिला शिक्षिकाओं को पदोन्नति दी जा चुकी है. ऐसी शिक्षिकाओं को नियुक्ति देने के लिए विकल्प मांगा गया था. रिक्त विद्यालयों के सापेक्ष वरीयता क्रम में पांच विद्यालयों का विकल्प 26 जून तक भेजना था लेकिन, अब तक सभी पदोन्नति पाने वाली शिक्षिकाओं ने विकल्प नहीं दिया है इसलिए उन्हें तैनाती नहीं दी जा पा रही है. एडी राजकीय अंजना गोयल ने कहा कि जल्द ही एक बार विकल्प देने का और मौका दिया जा सकता है.

image source odishatv.in