प्रयागराज : शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछे गए 150 प्रश्नों में से करीब नौ प्रश्नों पर अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति है। सोशल मीडिया खासकर यू ट्यूब में इस संबंध में वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं, जिसमें यह समझाया जा रहा है कि फलां प्रश्न का उत्तर परीक्षा संस्था की ओर से यह माना गया है लेकिन, इसका उत्तर फलां भी हो सकता है। खास बात यह है कि अभ्यर्थी प्रश्नों के जवाब किताबों में खंगाल रहे हैं, माना जा रहा है कि अंतिम तारीख तक इन्हीं में से कुछ प्रश्नों पर आपत्तियां होंगी।
इसमें एक चर्चित सवाल भी है कि नाथ पंथ नामक संप्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं। इसका जवाब संस्था ने मत्स्येंद्र नाथ माना है, वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने गोरखनाथ का उत्तर विकल्प सही करार दिया है। इधर तमाम संस्थान व अभ्यर्थी साथियों को तैयारी कराने के लिए सोशल साइट्स पर वीडियो अपलोड करके जानकारी शेयर कर रहे हैं। टीईटी 2018 के प्रश्नों को लेकर आपत्तियां इन्हीं ग्रुपों में चल रही सूचनाओं के आधार पर हुई थी, हालांकि उसमें विशेषज्ञ की राय को अंतिम माना गया।
एक सवाल के जबाब पर असमंजस: शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक सवाल के जवाव को लेकर असमंजस की स्थिति है। पूछा गया था कि संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? इसमें अस्थायी डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा स्थायी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दोनों ही उत्तर विकल्प दिए गए थे। इसमें अस्थायी या स्थायी अध्यक्ष न लिखा होने अभ्यर्थियों ने दोनों को सही मना। इनमें से कोन सा सही ये विशेषज्ञ तय करेंगे। इसी तरह सर्व शिक्षा अभियान का भी सवाल है। उत्तरकुंजी आने के बाद अभ्यर्थी सही प्रशनो के जबाब खगालने में लगे है।