CLAT 2021: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ क्लैट 2021 (CLAT 2021) परीक्षा के लिए आवेदन नए साल आज से शुरू हो रहे हैं। ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in या clat.ac पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।
बता दें कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 का आयोजन 28 सितंबर को ऑनलाइन मोड में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में किया गया था। सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग या प्रवेश प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी।
क्लैट की आधिकारिक जानकारी के अनुसार आवेदन के लिए विंडोो 1 जनवरी 2021 से खुलेंगी और 31 मार्च 2021 तक आवेदन किए जा सकेंगे। 9 मई 2021 को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा का आय़ोजन किया जाएगा।
देश भर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में यूजी और पीजी लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) की परीक्षा में शामिल होना होता है।