नीट परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, नीट SS 2020 की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 15 सितंबर 2020 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 03 अगसत 2020 से दोपहर बाद 3 बजे से शुरू हो गई. यह आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2020 को रात 11:55 बजे तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार natborad.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यहां देखें नोटिस – NEET Super Specialty 2020 exam Notice
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की नोटिस के अनुसार, नीट- एसएस एक योग्यता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जिसके जरिए इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट-2016 के तहत डीएम/एमसीएच कोर्सों में प्रवेश लिया जा सकता है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड इस परीक्षा की मेरिट से डीएनबी सुपरस्पेशलिटी कोर्सों में प्रवेश के लिए भी मान्यता देता है.
नीट एसएस परीक्षा का रिजल्ट 25 सितंबर 2020 तक जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को सहला है कि अधिक जानकारी के लिए एनबीई की वेबसाइट पर जाएं.