बेसिक शिक्षा परिषद के पांच लाख शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक मनचाहे में जिले में जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन अब कर सकेंगे, बशर्ते संबंधित जिले से भी उसी वेतनमान का शिक्षक उस जिले में आने को तैयार हो। इसमें रिक्तियों का भी कोई झंझट नहीं है, यानी शिक्षक किसी भी जिले में आ या फिर जा सकते हैं। परिषद के निर्देश पर वेबसाइट तैयार हो गई है, एक सप्ताह के अंदर प्रक्रिया शुरू होगी।
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की इन दिनों अंतर जिला तबादला प्रक्रिया चल रही है। इसमें वे शिक्षक आवेदन कर सकते हैं, जो तीन साल की सेवा पूरी कर चुकी हों, महिला शिक्षक एक वर्ष की सेवा पर आवेदन कर सकती हैं, वहीं दिव्यांग शिक्षक को सेवा अवधि से छूट है। चल रही प्रक्रिया में शिक्षक सिर्फ उन्हीं जिलों या फिर पदों पर जा सकते हैं, जहां पर रिक्तियां हैं, साथ ही शासन उस जिले में कुल स्वीकृत पदों के सापेक्ष तैनात शिक्षकों में से 15 प्रतिशत का ही तबादला करेगा, बाकी के आवेदन निरस्त हो जाएंगे। ज्ञात हो कि शासन ने 42926 रिक्तियां जिलों में घोषित किया है।
परिषद मुख्यालय इस प्रक्रिया के साथ ही पारस्परिक तबादले के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लेने जा रहा है। इसकी वेबसाइट एनआइसी ने तैयार कर ली है, अब सेफ्टी ऑडिट चल रहा है। तैयारी है कि तीन या छह जनवरी से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। इसमें उन्हीं शिक्षकों का तबादला होगा, जो उस जिले के लिए आवेदन करेंगे, जहां से दूसरा शिक्षक भी पहले वाले जिले में आने को तैयार हो। दोनों के आवेदन एक साथ होंगे। आवेदन करने वालों की शर्ते शासनादेश के अनुरूप ही होंगी, यानी केवल वही शिक्षक जो तीन या एक वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों। तबादले में वरिष्ठता भी शासनादेश के अनुसार शून्य होगी। इस प्रक्रिया में आसानी यह है कि यदि पारस्परिक आवेदन सही है तो रिक्ति या फिर संबंधित जिले में आने-जाने की कोई मनाही नहीं है, कितने भी आवेदन हो सकते हैं।
अफसरों का मानना है कि इससे संबंधित जिलों की शिक्षक संख्या यथावत रहेगी। केवल उनकी काउंसिलिंग होगी, इसमें आवेदनों की जांच की

Image Source – indiatoday.in