MP NHM CHO Admit Card 2020: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 3800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा छह दिसंबर को आयोजित होगी।
परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड
इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने एमपी एनएचएम सीएचओ भर्ती 2020 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक पोर्टल के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट
sams.co.in
यह सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 9.45 पर पहुंचना होगा। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो कि बीएससी नर्सिंग, कम्यूनिटी हेल्थ और जनरल अवेयरनेस विषयों से संबंधित होंगे।
गौरतलब है कि सूबे की सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 3800 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए सितंबर में अधिसूचना जारी की गई थी।