बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्रओं को निश्शुल्क यूनीफार्म वितरण होना है। इसे क्रय करने में गुणवत्ता बनी रहे इसलिए व्यवस्था विकेंद्रीकृत की गई है, लेकिन कई जिलों में खंड शिक्षा अधिकारी यूनीफार्म क्रय प्रक्रिया को दूषित करने की सूचनाएं मिल रही हैं।
उन्होंने लिखा है कि खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय प्रबंध समिति और अध्यापकों से धन आवंटन के बदले अवैध धन मांग रहे हैं। यह घोर आपत्तिजनक है इस पर कठोरता से अंकुश लगाया जाए। निर्देश दिया है कि यूनीफार्म वितरण पारदर्शी तरीके से वितरित हो। इस कार्य में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई करते हुए शासन को अवगत कराया जाए
You may Like