लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश मध्यामिक संस्कृत शिक्षा परिषद का गठन कर दिया है। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। मध्यम शिक्षा शिक्षा, इसके अध्यक्ष और उप शिक्षा निदेशक संस्कृत, इसके सदस्य सचिव होंगे। परिषद में 28 सदस्य रखे गए हैं। अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सदस्यों में विनोद कुमार मिश्र (लखनऊ) विनोद कुमार आर्य (बागपत) शालिग्राम (इलाहाबाद) अनुकूलदेव (हापुड़) अनिल कुमारिश (हमीरपुर) प्रो। आरआर चौधरी (लखनऊ) डॉ। हरिद्वार शुक्ला (संतकबीरनगर) ब्र r दत्त (बागपत) चेंद्र प्रकाश उर्फ सीए चेंद्र प्रकाश शुक्ल – विधायक (बस्ती) भूपेश चौबे- विधायक (सोनभद्र) केदारनाथ सिंह- विधायक (वाराणसी), डॉ। सुमेधा (ज्योतिबाफूलेनगर) डॉ। बिंद्रा प्रसाद द्विवेदी (लखनऊ) प्रो। बृजेश कुमार शुक्ला (लखनऊ) शोभन लाल उकील (लखनऊ), अजय गुप्ता (मेरठ) डॉ। रेनू वर्मा उप निरीक्षक, (संस्कृत), लखनऊ मंडल, लोकेश वर्मा, उप निरीक्षक, (संस्कृत), मेरठ / सहारनपुर मंडल, कुलपति सम्पूर्णानंद संकृत विश्वविद्यालय सुधाकर मिश्र, राम पूजन पाटेय, विभागाध्यक्ष, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय शामिल हैं।
बीटीसी संस्कृत व उर्दू की परीक्षा स्थगित, अब 11 को होगी: बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर का मंगलवार को परीक्षा होना था, लेकिन ऐन मौके पर रजिस्ट्रार ने परीक्षा स्थगित करने का निर्देश दिया। अब बीटीसी परीक्षा 11 दिसंबर से होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार जीवेंद्र सिंह ऐरी ने बताया कि बीटीसी 2015 प्रथम सेमेस्टर अवशेष व अनुत्तीक्षण का इम्तिहान चार से छह दिसंबर तक का कार्यक्रम पहले जारी हुआ था। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक संस्कृत और उर्दू की परीक्षा थी, लेकिन यह परीक्षा विज्ञापन कर दी गई है। अब यह इम्तिहान 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगा। उन्होंने डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि प्रश्न पत्र का पैकेट खोला जाए और सभी परीक्षा केंद्रों को इससे अवगत करा दें। उन्होंने परीक्षा स्थगित करने का स्पष्ट कारण न बताते हुए कहा कि अपरिहार्य स्थिति बताई गई है।