पेपर लीक प्रकरण में फंसा एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 का हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जल्द जारी हो हो सकता है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने कुछ ऐसा ही संकेत दिया है। वह बुधवार को अपने कार्यालय पर विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से मिल रहे थे। रिजल्ट जारी कराने के लिए 10 दिनों से आयोग गेट पर क्रमिक अनशन कर रहे एलटी ग्रेड के हिंदी व सामाजिक विज्ञान के अभ्यर्थी भी उनसे मिले। अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष को उनका वह वादा याद दिलाया जिसमें उन्होंने दोनों विषयों का रिजल्ट जल्द जारी करने का आश्वासन दिया था।
अभ्यर्थियों का दावा है कि वादा याद दिलाने पर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अपनी बात याद है। वह कानूनी सलाह लेकर दोनों विषयों का रिजल्ट जल्द जारी करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में विक्की खान, अनिल उपाध्याय, अर्पणा पांडेय, रोहित सिंह व मनोज वर्मा शामिल रहे। मुजफ्फरनगर से आए प्रवीण कुमार ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा 2014, 2015 व 2016 के पूरी न होने की शिकायत की। बोले, भर्ती पूरी न होने से अभ्यर्थियों को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक कष्टों से जूझना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने उन्हें शीघ्र भर्ती पूरी करने का आश्वासन दिया। वहीं, प्रयागराज के धीरेंद्र सिंह ने सम्मिलित अभियंत्रण सेवा 2015 में खुद को कम नंबर मिलने पर असंतोष जाहिर करते हुए कापी दिखाने की मांग की। इस पर उन्हें आरटीआइ लगाने का सुझाव दिया गया।
शासन के निर्देश पर जारी होगी वेटिंग लिस्ट: मथुरा से आए मिक्की सिंह ने लोकसेवा आयोग अध्यक्ष से पीसीएस-जे 2018 की वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की। अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि वेटिंग लिस्ट शासन के निर्देश पर जारी होती है। अभी उसके लिए कोई निर्देश नहीं मिला है। निर्देश मिलने पर वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी।
कटऑफ अंक जारी करने की मांग: रायबरेली से आए यदुवेंद्र सिंह ने पीसीएस 2017, लोवर 2015 का कटऑफ अंक व अभ्यर्थियों का नंबर जारी करने की मांग की। आयोग अध्यक्ष ने उस दिशा में जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया।