प्रयागराज : नियुक्ति, रिजल्ट की आस में बैठे एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे गया है। अब अभ्यर्थी निर्णायक लड़ाई का मन बना चुके हैं। इसके मद्देनजर शुक्रवार को आजाद पार्क में अभ्यर्थियों की आमसभा हुई। सबने एकजुटता से संकल्प लिया कि रिजल्ट व नियुक्ति मिलने तक वह ‘न रुकेंगे, न झुकेंगे’। साथ ही उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग अध्यक्ष को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा है। अध्यक्ष से मुलाकात सार्थक न होने पर आयोग परिसर में आमरण अनशन करने का निर्णय किया गया।
अभ्यर्थी चिंतित हैं कि आयोग एलटी के बचे दो विषयों का रिजल्ट जारी करने में देर कर रहा है। पेपर लीक का हवाला देकर हंिदूी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट रोका गया है। जबकि एसटीएफ की ओर से उसकी जांच खत्म कर दी गई है। साथ ही 13 विषयों के चयनितों की नियुक्ति के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं चयन बोर्ड पीजीटी और टीजीटी के इंटरव्यू की तैयारी कर रहा है। अभ्यर्थी विक्की खान का कहना है कि एलटी 2018 का विशेष रूप से हिंदी और सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट शीघ्र नहीं आता है तो उन्हें चयन बोर्ड का इंटरव्यू देना पड़ेगा। साथ ही 80 प्रतिशत छात्र जो एलटी में अच्छी मेरिट में हैं वही चयन बोर्ड की पीजीटी और टीजीटी की भी अच्छी मेरिट में हैं। इस दशा में किसी एक में चयन होने पर दूसरे को छोड़ना पड़ेगा, जिससे सीटें पुन: खाली रह जाएंगी। अभ्यर्थी अनिल उपाध्याय का कहना है कि पेपर लीक के नाम पर रिजल्ट रोकना अन्याय है। अब इसे ज्यादा दिन बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
शुक्रवार को आजाद पार्क में हुई आमसभा में अभ्यर्थियों ने दिखाई एकजुटता, आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर मिलने का मांगा समय