Karnataka TET results 2020: कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (Karnataka TET 2020) का रिजल्ट जारी हो गया है। पब्लिक एजुकेशन विभाग, बैंगलुरु के कमिशनर ने कर्नाटक टीईटी (KARTET) का रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया।
जिन अभ्यर्थियों ने कर्नाटक टीईटी 2020 परीक्षा में भाग लिया वे अब अपना रिजल्ट कर्नाटक शिक्षा विभाग की वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने कर्नाटक टीईटी की परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था।
इसे भी पढ़ें – BSEH 10th 12th Compartment results 2020
यहां देखें कर्नाटक टीईटी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक- Direct link to check Karnataka TET results 2020.
ऐसे चेक करे KarTET results 2020:
ऑफिशियल वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक “KARTET-2019 – Results” को क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर/डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।
अब कर्नाटक टीईटी का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट कर सकते हैं।