कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा (10वीं कक्षा की परीक्षा) 14 जून 2021 से शुरू होगी और 25 जून तक चलेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने यह जानकारी दी है। परीक्षा फर्स्ट लेंग्वेज सब्जेक्ट से शुरू होगी और अंतिम पेपर राजनीति विज्ञान का होगा।
सुरेश कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के अनुरोध पर दो पेपरों के बीच एक-एक दिन का गैप रखा गया है। इस वर्ष परीक्षा में बैठने के लिए 75 फीसदी उपस्थिति होना अनिवार्य नहीं है।
जिन छात्रों को टाइम टेबल पर आपत्ति है, वह अपना ऑब्जेक्शन 26 फरवरी तक कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड को भेज सकते हैं।
राज्य में कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए स्कूल 1 जनवरी से खुल चुके हैं।