कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने नीट यूजी मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद नीट मॉक राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट kea.kar.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं।
अलॉटमेंट शेड्यूल के अनुसार नीट यूजी मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट आज घोषित किया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवार को अपने पसंद को जोड़ने, हटाने और विकल्प का ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें – Karnataka TET Results 2020
Karnataka NEET mock allotment result 2020 ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए kea.kar.nic.in
इसके होमपेज पर दिए Karnataka NEET mock allotment result 2020 के लिंक पर क्लिक करें
अपने लॉग इन से इन करें और रिजल्ट चेक करें।