बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर विद्यालयों में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा समापन हो गया। इससे पहले प्राथमिक विद्यालय की परीक्षा भी 19 मार्च को समाप्त चुकी है। बेसिक शिक्षा विभाग के लिए नवीन शिक्षण सत्र 2019-20 निर्धारित समय से शुरू करना चुनौती बना है। लिहाजा आगामी 27 तथा 28 मार्च में दो दिनों के भीतर मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा करना है। इसके बाद 29 मार्च को रिजल्ट तैयार करते के साथ ही 30 मार्च को परिणाम घोषित किया जाएगा। नए शिक्षण सत्र की शरुआत पहली अप्रैल से होनी है। 31 मार्च को रविवार होने के चलते एक दिन पहले रिजल्ट घोषित करना विभाग की विवशता है।
कला की परीक्षा के साथ परिषदीय विद्यालयों की Annual Exam मंगलवार को समाप्त हो गई। परीक्षा के आखिरी दिन पहली पाली में कला की परीक्षा में अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरिया याकूबपुर में पंजीकृत 61 छात्र-छात्रओं में 58 की उपस्थिति रही। सहायक अध्यापक प्रभात सिंह ने बताया प्रधानाध्यापिका कोकिला श्रीवास्तव और सहायक अध्यापिका सरिता चौधरी बीआरसी में प्रशिक्षण के लिए गईं हैं।
बताया गया कि कक्षा छह में 14 में 14, सात में 28 में 27 व आठ में 19 में 17 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया।
पसियापारा उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्नेहलता के अनुसार कक्षा छह में 26 में 25, सात में 24 में 23 व आठ में 31 में 28 परीक्षार्थी उपस्थित थे। सहायक अध्यापिका साधना यादव और आशा यादव अवकाश पर रहीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर में भी प्रधानाध्यापक रामनयन वर्मा प्रशिक्षण केंद्र व अनुचर वेदप्रकाश अवकाश पर थे। सहायक अध्यापक सत्येंद्र पांडेय अकेले परीक्षा संभालते दिखाई दिए। 38 पंजीकृत में सभी छात्र-छात्रओं की मौजूदगी रही। कक्षा में परीक्षार्थी धमा-चौकड़ी मचाते रहे तो कुछ परीक्षार्थी कक्षा के बाहर बरामदे में आर्ट बनाने में मशगूल थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में भी परीक्षा की व्यवस्था बेपटरी रही।