भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने कहा है कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.आईआईटी दिल्ली ने समाचार पत्रों में प्रकाशित इस खबर का खंडन किया है कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में किसी तरह का बदलाव किया जा रहा है. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजक आईआईटी दिल्ली है. इस नाते उसने आज एक विज्ञप्ति जारी कर यह स्पष्ट किया है कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है. उसने यह भी कहा है कि ज्वायंट एकेडमिक बोर्ड की बैठक में भी इस पर कोई विचार करने की योजना नहीं है. गौरतलब है कि बोर्ड की बैठक 27 सितंबर को होनी है.