लखनऊ : यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। राजधानी समेत कई जिलों में 30 मई को रोजगार मेला लगेगा। इच्छुक बेरोजगार सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तरीय मेले में जिले के बेरोजगारों का पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन किया जाएगा। लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन के सहायक निदेशक आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कंपनी का नाम और योग्यता वेबपोर्टल (सेवायोजन.यूपी.एनआसी.इन) पर ही मिलेगी। 30 मई तक आवेदन करने वाले मेले में हिस्सा ले सकेंगे। सीधे आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर 30 मई को ही सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बहराइच व गाजीपुर स्थित सेवायोजन कार्यालय में मेला लगेगा। मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन राजेंद्र प्रसाद की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा 31 मई को बदायूं में मेला लगेगा। अगले महीने की सात तारीख को झांसी, रायबरेली के अलावा शाहजहांपुर में मेला लगेगा। बाराबंकी में 15 जून और बदायूं और बरेली में 16 जून को मेला लगेगा। जिसमें वहीं के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं
कौन कर सकता है आवेदन: रोजगार मेले में इंटर से लेकर स्नातक तक के पंजीकृत बेरोजगार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंकिंग के साथ ही मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक बेरोजगार मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। मेले में निजी कंपनियों के प्रतिनिधि लिखित एवं साक्षात्कार के आधार पर बेरोजगारों का चयन करेंगे। परीक्षा और साक्षात्कार की तिथि की जानकारी मेल और एसएमएस के माध्यम से मिलेगी।
इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी: निजी मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से बैंकिंग, डाटा इंट्री आपरेटर, मार्केटिंग व सेल्स व सिक्युरिटी के अलावा कॉलसेंटर में नौकरी मिलेगी। वेतन कंपनियों के नियमों के अनुसार होता है।
वेबपोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन: मेले में हिस्सा लेने के लिए आपका पंजीयन सेवायोजन कार्यालय में होना चाहिए। सेवायोजन के वेबपोर्टल के माध्यम से नए बेरोजगार पंजीयन और नवीनीकरण करा सकेंगे। राजधानी समेत प्रदेश के 68 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं। सेवायोजन कार्यालय में 14 वर्ष के ऊपर के बेरोजगार पंजीयन करा सकते हैं
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
sarkari result.com 2022 | Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | New Job Alert 2022 | UPTET 2022 Notification |