JNU Results 2020: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेएनयू प्रवेश परीक्षा 2020 के परिणाम nta.ac.in पर जारी किए हैं। 5 से 8 अक्टूबर के बीच एमए, एमएससी और एमसीए कार्यक्रमों सहित पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए जेएनयू प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं होना जेएनयूईई 2020 के परिणाम देख सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा jnuee.jnu.ac.in पर जेएनयूईई परिणाम प्रकाशित किए गए हैं।
जेएनयूईई 2020 परिणाम लिंक
इसे भी पढ़ें – Karnataka NEET Mock Allotment Result 2020
कैसे करें Mock Allotment Result 2020
एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट -https://nta.ac.in/ या जेएनयू वेबसाइट – jnuee.jnu.ac.in पर जाएं
‘JNUEE रिजल्ट्स’ लिंक पर क्लिक करें
अगली विंडो पर, JNUEE एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें
JNUEE परिणाम सबमिट करें और एक्सेस करें