JEE Main Admit Card 2022 @jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 अप्रैल थी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
जेईई मेन परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए देश में आयोजित सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है. जेईई मेन स्कोरकार्ड के आधार पर छात्र अपनी पसंद के कॉलेज में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन पा सकेंगे. परीक्षा इस वर्ष 2 सेशन में आयोजित की जा रही है. पिछले वर्ष एग्जाम 4 फेज़ में आयोजित किया गया था. पहले फेज़ की परीक्षा 20 जून से 29 जून तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम एडमिट कार्ड का डाउनलोड लिंक जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव होगा.
JEE Main Admit Card 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड के लिंक को ओपन करें.
स्टेप 3: अब अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
किसी भी छात्र को बगैर वैध एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी जारी किया जा सकता है. इसमें उम्मीदवारों को अपनी स्वास्थ्य की जानकारी दर्ज करनी होगी. एडमिट कार्ड के संबंध में कोई भी समस्या होने पर उम्मीदवार 011-40759000 और 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | UPTET 2022 Notification |