कोरोना के कारण उपजी परिस्थितियों में देश की 23 आइआइटी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड को फिलहाल टाल दिया गया है। आइआइटी दिल्ली के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह परीक्षा 17 मई को आयोजित होनी थी।
जेईई-मेन की परीक्षा को पहले ही टाला जा चुका है। अधिकारी ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा को टाल दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख जेईई-मेन की तारीख निश्चित होने के बाद तय होगी। जेईई-मेन का आयोजन देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसे जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग एक्जाम भी माना जाता है। जेईई-मेन का आयोजन मई के आखिरी सप्ताह में होना था।