अलीगढ़ : कई बार अन्य परीक्षाओं की तिथि के टकराने के चलते एएमयू बीटेक प्रवेश परीक्षा की तिथि को तीसरे प्रयास में सही तिथि मिल सकी। अब एएमयू बीटेक प्रवेश परीक्षा मई को कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 10 मई को प्रस्तावित थी। यूपीटीयू बीटेक प्रवेश परीक्षा की तिथि भी 10 मई थी। आपत्ति आने पर एएमयू की ओर से इस परीक्षा को 17 मई को कराने का निर्णय किया गया। 17 मई को भी आइआइटी एडवांस की परीक्षा होनी है इसलिए एएमयू की नई तिथि पर भी आपत्तियां आईं। अब परीक्षा कंट्रोलर की ओर से एएमयू बीटेक एंट्रेंस परीक्षा की तिथि 31 मई को कराने का फैसला किया गया है। यह जानकारी विनीत कोचिंग एंड गाइडेंस सेंटर (वीसीजीसी) निदेशक व एग्जामिनेशन कंसल्टेंट विनीत शर्मा ने बताया कि यूपीएसईई की परीक्षा 10 मई को होगी। इसमें आवेदन 27 जनवरी से शुरू हो गए हैं। 15 मार्च इसके आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें : तीन चरणों में होगी गैर शैक्षणिक पदों की परीक्षा
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि | |||||
परीक्षाओं का नाम | परीक्षाओं की तिथि | ||||
---|---|---|---|---|---|
यूपीएसईई की परीक्षा | 10 मई | ||||
आइआइटी एडवांस परीक्षा | 17 मई | ||||
आइआइटी मेन सेकेंड फेज की परीक्षा | 05 से 11 अप्रैल | ||||
एएमयू बीटेक प्रवेश परीक्षा | 31 मई | ||||
एबिट एसएटी | 16 से 25 मई | ||||
वीआइटीईईई | 13 से 19 अप्रैल |