माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में इन दिनों प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक चयन वर्ष 2016 के सात विषयों का साक्षात्कार चल रहा है। यह अप्रैल के पहले सप्ताह में पूरा होगा और मई में परिणाम आने की उम्मीद है। चयन बोर्ड ने अन्य विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम अभी घोषित ही नहीं किया है।
अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों के लिए शिक्षक चयन चल रहा है। पीजीटी-टीजीटी वर्ष 2016 में तीन चरण का इंटरव्यू पूरा हो चुका है, वहीं चौथे चरण का साक्षात्कार 17 फरवरी से शुरू है, जो पांच अप्रैल तक चलेगा। इसमें टीजीटी के विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी व गृह विज्ञान और पीजीटी में अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा और गृह विज्ञान का इंटरव्यू हो रहा है। इन विषयों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से समय लग रहा है। ज्ञात हो कि चयन बोर्ड शुक्रवार को पीजीटी के 19 व टीजीटी के आठ विषयों का परिणाम जारी कर चुका है। अन्य विषयों के इंटरव्यू कार्यक्रम का इंतजार है।