बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के पारस्परिक अंतर जिला तबादले की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इसके लिए शासनादेश व विज्ञप्ति सोमवार को जारी होने के संकेत हैं। इसमें पद रिक्त होने का झंझट नहीं है, शिक्षक सभी जिलों के लिए आवेदन कर सकेंगे, बशर्ते उस जिले से दूसरा शिक्षक आने को तैयार हो। यह प्रक्रिया 20 जनवरी तक चलने की उम्मीद है।
परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को अंतर जिला तबादलों की डबल सौगात मिलने जा रही है। जिलों में खाली रिक्त पदों के लिए इन दिनों ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक करीब 15 हजार आवेदन हो चुके हैं। साथ ही पारस्परिक ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया पहली बार शुरू की जा रही है। इसमें उन्हीं शिक्षकों का तबादला हो सकेगा, जो जिस जिले में जाना चाहते हैं वहां से दूसरा शिक्षक पहले वाले जिले में आने को तैयार हो। दोनों के आवेदन एक साथ होंगे। इस तबादला प्रक्रिया से शिक्षकों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसलिए पदों की कोई सीमा तय नहीं होगी। इसमें आवेदन वही कर सकेंगे जो पुरुष शिक्षक तीन साल व महिला शिक्षक एक साल की सेवा पूरी कर चुके हों। इन दिनों चल रहे अंतर जिला तबादले में भी आकांक्षी जिलों से तबादले के लिए भी पारस्परिक स्थानांतरण का नियम लागू है। अन्य जिलों में रिक्त पदों के आधार पर वरिष्ठता व अन्य शर्तो के अनुसार तबादले होंगे।