इंडियन एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती होगी इस योजना के माध्यम से शामिल किए गए उम्मीदवारों को अग्निवीर कहा जाएगा एक बार भारतीय वायु सेना में नामांकित होने के बाद अग्निशामकों को शासित किया जाएगा एयरफोर्स में एयरमैन की जो भर्ती है, वो भर्तियां अब इस योजना के तहत होंगी जो सैनिक भर्ती होंगे, उन्हें अग्निवीर नाम दिया जाएगा 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा इसकी प्रक्रिया तय की जाएगी जिसमें ‘अग्निवीर‘ स्थायी होने के लिए आवेदन देंगे
The Indian Air Force releases details on 'Agnipath' recruitment scheme
1/2 pic.twitter.com/YKFtJZ2OzP
— ANI (@ANI) June 19, 2022
योग्यता-
– आयु सीमा – 17.5 वर्ष से 21 वर्ष वालों को मौका मिलेगा
-एयरफोर्स में सैनिक स्तर की भर्ती के नियम पुराने वाले ही रहेंगे जैसे जनरल ड्यूटी (जीडी) सैनिक की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास ही रहेगी अलग-अलग श्रेणियों में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका मिलेगा
अग्निवीरों की सैलरी?
हर अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36.5 हजार तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होंगे इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी
आईएएफ अग्निवीरों की भर्ती को लेकर अहम जानकारियां-
1. भारतीय वायुसेना के अग्निवीर सर्विस के दौरान अपनी यूनिफॉर्म पर एक विशेष प्रतीक चिन्ह पहनेंगे
2. अग्निवीर सम्मान और पुरस्कार के हकदार होंगे
3. भारतीय वायुसेना अग्निवीरों का केंद्रीकृत उच्च गुणवत्ता वाला ऑनलाइन डेटाबेस बनाए रखेगी इसमें अग्निवीरों की ओर से प्राप्त कौशलों को दर्ज किया जाएगा और उनका मूल्यांकन किया जाएगा
4. भारतीय वायुसेना के अग्निवीरों को प्रति वर्ष 30 छुट्टियां और चिकित्सकीय सलाह के आधार पर अन्य छुट्टियां मिलेंगी
5. असाधारण मामलों को छोड़कर चार साल पूरे होने से पहले खुद की अपील पर अग्निवीरों को रिहा नहीं किया जाएगा
6. सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे
7. वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा
8. अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
sarkari result.com 2022 | Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | New Job Alert 2022 | UPTET 2022 Notification |