इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी सितंबर के पहले सप्ताह में स्नातक, परास्नातक अंतिम वर्ष अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के अलावा डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं आयोजित करेगा. जल्द ही इग्नू इस बाबत एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा.
इग्नू ने कोविड-19 से उपजी स्थिति को देखते हुए परीक्षा फार्म भरने, असाइनमेंट जमा करने, प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. इस वर्ष परीक्षाएं यूजीसी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर करवाई जाएंगी. यूजीसी की रिवाइज्ड गाइडलाइंस के मुताबिक सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के लिए 30 सितंबर तक यूजी और पीजी कोर्सेज के फाइनल ईयर/सेमिस्टर की परीक्षा एं कराना अनिवार्य है