इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की IGNOU TEE December Exam 2020 की तिथि जारी कर दी है। लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार इग्नू की दिसंबर टर्म एंड परीक्षाएं फरवरी 2021 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही इग्नू में असाइंमेंट सब्मिशन की तारीख को भी 15 दिसंबर के लिए बढ़ा दिया है। प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप फील्ड वर्क जर्नल सब्मिट करने की आखिरी तारीख भी 15 दिसंबर है। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स लगातर इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट को देखें।
इग्नू अंडरग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट और एप्रीसिएशन समेत अवेयरनेस प्रोग्राम ऑफर करती है। इग्नू के एडमिशन पोर्ट्ल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।
बढ़ी हुई अंतिम तिथि सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड कोर्सेज जैसे MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, और सभी सर्टिफिकेट कोर्सेज पर लागू नहीं होगी।
IGNOU admission: ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर क्लिक करें
2. होमपेज पर रि registration link पर क्लिक करें।
3. निर्देश पढ़ें और “Proceed for re-registration” लिंक पर क्लिक करें।
4. पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे तो “New registration” लिंक पर क्लिक करें।
5. रजिस्ट्रेशन करें और पूरी जानकारी भरें।
6. अब रजिस्ट्रेशन फीस देकर सब्मिट करें।