ICAR Result 2021 Declared: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) में यूजी और पीजी के अलावा पीएचडी प्रवेश में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा ICAR AIEEA का एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी इन प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, icar.nta.ac.in पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए की तरफ से आईसीएआर यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 से 9 सितंबर और पीजी एंट्रेंस 17 सितंबर, 2021 को किया गया था.
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें स्कोर कार्ड
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 – उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2 – ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ताज़ा rojgar result अपडेट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
स्टेप 4 – इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5 – रिजल्ट की एक प्रति की काउंसलिंग के समय जरूरत पड़ेगी, इसे पास में रखें.
अभ्यर्थियों को रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जरूर सबमिट करना होगा. एनटीए के ICAR AIEEA यूजी, पीजी और पीएचडी के लिए जारी नोटिस के मुताबिक पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर नॉर्मलाइजेशन प्रॉसेस से काउंसलिंग के लिए कटेगरी के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
एनटीए ने इससे पहले वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की उत्तर कुंजी जारी की थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. इन्हीं आपत्तियों के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं. फाइनल आंसर-की जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे. उम्मीदवार यह भी ध्यान रखें कि दाखिला और स्कॉलरशिप तभी मिलेगी जब वे आईसीएआर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लेते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
Sarkari Exam 2022 | Govt Job Alerts | Sarkari Jobs 2022 |
Sarkari Result 2022 | rojgar result.com 2022 | UPTET 2022 Notification |