ICAI CA May exam schedule 2021 : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( आईसीएआई ) ने शुक्रवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। विद्यार्थी icai.org पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 मई से और फाइनल की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होंगी।
ओल्ड स्कीम के तहत ग्रुप-I के लिए इंटरमीडिएट एग्जाम 22, 24, 27 और 29 मई को आयोजित होंगे। जबकि ग्रुप-II के एग्जाम 31 मई, 2 जून और 4 जून को आयोजित होंगे।
न्यू स्कीम के इंटरमीडिएट एग्जाम 22, 24, 27, और 29 मई को आयोजित होंगे। इंटर ग्रुप-II के लिए परीक्षाएं 31 मई, 2 जून, 4 जून और 6 जून को आयोजित होंगी।
Important Announcement – Schedule OF ICAI CHARTERED ACCOUNTANT Examinations – May 2021 – Part 1
For Detailed Announcement please visithttps://t.co/xtfph9Puny pic.twitter.com/auQse6s7FL— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) February 19, 2021
ओल्ड स्कीम के तहत ग्रुप- I के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा की शुरुआत 21 मई से होगी। ग्रुप-1 फाइनल कोर्स की परीक्षा 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई को होगी।
वहीं, ग्रुप II के लिए सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा 30 मई, 1 जून, 3 जून और 5 जून को आयोजित होगी।
न्यू स्कीम ग्रुप- I के लिए सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई को होगी। वहीं, ग्रुप -2 के लिए परीक्षा का आयोजन 30 मई, 1 जून, 3 जून और 5 जून को होगी।