IB ACIO Exam Admit Card 2020 : गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) में निकाली गई असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिेए हैं। परीक्षा फरवरी के तीसरे व चौथे सप्ताह में आयोजित होगी। परीक्षार्थी अपने एमडिट कार्ड mha.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत एसीआईओ की 2000 वैकेंसी निकली है। इनमें 989 वैकेंसी अनारक्षित हैं। 113 ईडब्लयूएस, 417 ओबीसी, 360 एससी, 121 एसटी के लिए आरक्षित हैं।