जुलाई बीतने को है, लेकिन बेसिक और माध्यमिक शिक्षा की कई विषयों की सरकारी किताबें अब तक बाजार में उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। इसकी वजह से अभिभावक और विद्यार्थी परेशान हैं।
बेसिक शिक्षा की कक्षा छह, सात और आठ की एक भी विषय की सरकारी किताबें बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। इन कक्षाओं में आठ किताबें हंिदूी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक, इतिहास और भूगोल विषय की लगती हैं। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों को बाजार से ही किताब खरीदनी पड़ती है, लेकिन सरकारी किताबें बाजार में मुहैया न होने से अभिभावकों को परेशान होना पड़ रहा है। एक पुस्तक भंडार के संचालक आकाश गुप्ता का कहना है कि कक्षा छह, सात और आठ की सरकारी किताबें पिछले साल भी बाजार में उपलब्ध नहीं थीं।
वहीं, माध्यमिक में 12 वीं की एनसीईआरटी की इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र की किताबें भी बाजार में नहीं हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहतना है कि सरकारी स्कूलों की जो किताबें प्रकाशित होती हैं, उन पर निश्शुल्क लिखा रहता है। प्रिंटिंग प्रेसों में पहले सरकारी स्कूलों की किताबें छपती हैं। बाजार में उपलब्ध होने वाली किताबें बाद में छपती हैं, जिससे उन किताबें के आने में विलंब होता है।
You may Like