यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की मदद के लिए आगामी 31 जनवरी को हेल्पलाइन सेवा प्रदान की जाएगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल कार्यालय के स्तर पर इसका संचालन किया जाएगा।
हेल्पलाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा 2021 के मुख्य तीनों विषय भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , जीव विज्ञान के लिए हेल्पलाइन प्रयोग परामर्श शुरू की जा रही है। इसमें विषय विशेषज्ञ बैठेंगे। परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। यह हेल्पलाइन नम्बर 31 जनवरी, रविवार को केवल एक दिन के लिए दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक खुली रहेगी ।
यहां कर सकते हैं कॉलः 9415664679