लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पालिसी का लाभ दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार की ओर से बीमा पालिसी का लाभ देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को बड़ी राहत मिली है। यह बीमा पालिसी स्वैच्छिक होगी।
ऐसे में नए भर्ती हुए शिक्षकों को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा। वहीं पांच लाख के लगभग शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को पहली बार बीमा पालिसी का लाभ देने का निर्णय किया गया है। शिक्षणोत्तर कर्मचारी भी इससे लाभान्वित होंगे। सरकारी संस्था के उपक्रम के माध्यम से बीमा का लाभ दिया जाएगा। सामूहिक स्वास्थ्य बीमा कितनी धनराशि का होगा इसे जल्द तय किया जाएगा।